क्रिकेट विश्वकप के पहले आईसीसी ने पुरुष एकदिवसीय की रैंकिंग जारी की है। इस ताजा रैंकिंग में पाकिस्तानी कपटल बादशाहत कायम है। बाबर आजम 857 प्वाइंट्स के साथ पहले नंबर पर कायम है तो वही दूसरे क्रम पर भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल है जिनका प्वाइंट्स 847 हैं।
स्टीव स्मिथ को फायदा, कोहली बेअसर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों का वनडे सीरीज खेला जा रहा है। इस सीरीज को भारत ने 2-0 से अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम में इस श्रंखला के लिए युवा बल्लेबाजों को मौका दिया गया था जबकि सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। इस वजह से विराट कोहली के स्थान पर कोई असर नजर नहीं आया है जबकि कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ को एक स्थान का फायदा पहुंचा है। वह एक प्वाइंट के फायदे के साथ 17वें से 16वें स्थान पर पहुँच चुके है।