Home छत्तीसगढ़ अमन और शांति का पैगाम देेने मुस्लिम समाज ने निकाला जुलूस, गणेश...

अमन और शांति का पैगाम देेने मुस्लिम समाज ने निकाला जुलूस, गणेश पर्व के दौरान जुलूस में दिखी कौमी एकता

10
0

राजनांदगांव:  दुनिया में अमन शांति का पैगाम देने वाले मुस्लिम समाज के पैगंबर हजरत मोहम्मद की आमद 12 रबी-उल-अव्वल को देश भर में ईद मिलादुन्न्बी का पर्व मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव शहर में मुस्लिम समुदाय द्वारा भव्य जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाली गई, जिसमें काफी तादात में मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए। श्री गणेश पर्व के दौरान निकली इस जुलूस में कौमी एकता दिखाई दी।

दिया अमन शांति का पैगाम

दुनिया में अमन, शांति ,भाईचारा, प्रेम , अपनत्व का संदेश देने वाले मुस्लिम समाज के पैगंबर हजरत मोहम्मद की धरती पर आमद के दिन को मुस्लिम समुदाय के द्वारा ईद मिलादुन्न्बी का पर्व बड़े ही शानो शौकत से मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने घरों में खीर बनाकर फातिहा देते हैं तो वहीं शहर में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकालकर उनकी आमद के जश्न को मनाया जाता है। गुरूवार को ईद मिलादुन्नबी के मौके पर शहर में निकाली गई। जूलूस में काफी तादात में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए और अमन शांति भाईचारे का पैगाम दिया।

इस अवसर पर मुस्लिम समाज के अध्यक्ष हाजी रईस अहमद शकील ने कहा कि मुस्लिम समाज के धर्म गुरू पैगम मोहम्म्द ने हमें जीवन जीने का सलीका सिखाया है और दुनिया में अमन शांति का पैगाम दिया है। मुस्लिम समाज ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकली जुलूस-ए-मोहम्मदी में हुजूरे आका मोहम्मद मुस्तफा की शान में नाते पाक पेश करते हुए अल्लाह हो अकबर के नारे बुलंद कर मुस्लिम भाई चल रहे थे। इस दौरान जगह-जगह जुलूस का विभिन्न समुदाय की जानिब से इस्तकबाल किया गया।

ईद मिलादुन्नबी के मौके पर शहर के विभिन्न मस्जिदों और मोहल्लों से पयचम कुशाई के बाद जुलूस निकाली गई, जो जामा मस्जिद पहुंची। इस दौरान यहां देश की अमन तरक्की और खुशहाली के लिए दुआ मांगी गई। इसके बाद जुलूस सदर बाजार, गंज लाइन, पुराना बस स्टैंड रोड, कामठी लाइन, हलवाई लाइन, गुड़ाखू लाइन होते हुए जूनी हटरी पहुंची। इस ऐतिहासिक जुलूस को देखने हजारों लोग शहर की सड़कों पर निकले।