कांकेर: जिले में 12 दिन पहले ड्यूटी पर तैनात सीएएफ के आरक्षक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जवान का फोटो वायरल करने की धमकी देकर पैसे ऐंठने वाली जवान की महिला मित्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि जवान को लंबे समय से भिलाई की रहने वाली एक महिला ब्लैकमेल कर रही थी और उससे काफी रकम भी ले चुकी थी। महिला से परेशान जवान ने 16 सितंबर को हल्बा चौकी में ड्यूटी के दौरान अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो जवान की मोबाइल कॉल डिटेल में महिला से काफी बातचीत का पुलिस को पता चला।
मृत जवान के परिजनों के बयान और कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने उक्त महिला को भिलाई से हिरासत में लेकर पूछताछ की तो महिला ने जवान की कुछ फोटो चुपके से खींचने और उसके वायरल करने की धमकी देकर पैसे ऐंठने की बात कबूल की है। जिसके बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार जवान चंद्र शेखर यादव का उक्त महिला से जान पहचान थी और दोनों का मिलना जुलना भी था।
इसी दौरान महिला ने कुछ आपत्तिजनक फोटो खींच ली थी, जिसे हथियार बनाकर महिला जवान से पैसे ऐंठ रही थी। डीएसपी मोहसिन खान ने बताया कि महिला ने जवान से कितने पैसे डरा धमाकर वसूले हैं। इसकी जांच की जा रही है। जवान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।