Home छत्तीसगढ़ चुनाव से पहले एक्शन मोड में आई पुलिस, ऑनलाइन साइट से मंगाए...

चुनाव से पहले एक्शन मोड में आई पुलिस, ऑनलाइन साइट से मंगाए धारदार हथियार सहित नकली पिस्तल किया जब्त

10
0

धमतरी  : धमतरी में चाकूबाजी की घटनाओं पर रोक लगाने धमतरी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने ऑनलाइन साइट से मंगाए गए करीब 40 धारदार हाथियार और तीन नकली पिस्तल को जब्त किया है। दरअसल त्यौहार एवं आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए धमतरी पुलिस पूरे एक्शन मोड़ में आ गई है और जिले में शांति व्यवस्था बनाने के लिए लगातार कार्रवाई भी जारी है।

वहीं पुलिस चाकूबाजी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए ऑनलाइन सोशल साइट पर नजर रखी जा रही है साथ ही ऑनलाइन चाकू मंगाने वाले लोगोंं की सूची मंगवा कर पुलिस ने जिले में करीब 40 धारदार हाथियार बरामद किया है। इसके साथ ही पुलिस ने जिनके पास से हथियार मिला है ऐसे लोगों को और उनके माता पिता को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि दोबारा हथियार मंगाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। पुलिस की माने तो हथियार मंगाने वालों में 17 से 25 साल के युवकों की संख्या ज्यादा है। बहरहाल पुलिस का कहना है कि चाकूबाजों पर लगातार कार्रवाई जारी है।