Home मनोरंजन मेडिकल ड्रामा मुंबई डायरीज सीजन 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज, 6 अक्टूबर...

मेडिकल ड्रामा मुंबई डायरीज सीजन 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज, 6 अक्टूबर को Prime Video पर होगा प्रीमियर

10
0

प्राइम वीडियो ने आज मुंबई डायरीज़ के दूसरे सीज़न का ट्रेलर रिलीज कर दिया है।  दूसरा सीज़न पहले सीज़न की घटनाओं के कुछ महीनों बाद शुरू होता है जब बॉम्बे जनरल हॉस्पिटल के कर्मचारियों को पूरे दिन की मूसलाधार बारिश और उसके बाद हुई तबाही के कारण कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। जिसमें बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। मुंबई जैसे शहर डूबने के कगार पर पहुंच चुका है। ऐसे में हॉस्पिटल का स्टाफ कैसे इस स्थिति से दो चार होते हैं, इसे दिखाया जाएगा। निखिल आडवाणी ने इस फिल्म को निर्देशन किया है। यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी।

इस दूसरे सीजनमें पिछले सीज़न के कई एक्टर्स और एक्ट्रेस जैसे- कोंकणा सेन शर्मा, मोहित रैना, टीना देसाई, श्रेया धनवंतरी, सत्यजीत दुबे, नताशा भारद्वाज, मृण्मयी देशपांडे और प्रकाश बेलावाड़ी होंगे।  साथ ही इसमें परमब्रत चट्टोपाध्याय और रिद्धि डोगरा जैसे नए कलाकार भी शामिल है। इस सीरीज का प्रीमियर 6 अक्टूबर को प्राइम वीडियो पर होगा।

आपको बता दें कि मुंबई डायरीज’ भी मेडिकल ड्रामा था। लेकिन यह फिल्म 26/11 की कहानी से जुड़ी थी। पहले सीजन में आंतकी हमले के एंगल को दिखाया गया था। जिसे अच्छा खासा रिस्पॉन्स भी मिला था। जिसके बाद अब मेकर्स दूसरा सीजन लेकर तैयार है।