Home छत्तीसगढ़ पुलिस ने अंतर्राज्जीय गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार, आरोपियों के पास से...

पुलिस ने अंतर्राज्जीय गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार, आरोपियों के पास से जब्त किए 12 किलो गांजा

13
0

सरायपाली:  बसना पुलिस की टीम ने 2 अंतर्राजयीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 12 किलो गांजा जब्त किया है। जिसकी कुल कीमत 12 लाख रुपए बताई जा रही है। बताया गया कि आरोपी उड़ीसा से छत्तीसगढ़ गांजा लेकर आ रहे थे, जिन्हें बसना बस स्टैंड के पास घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।

मामले में दीप सिंह गुर्जर और अंकित नागर जो कि दोनों ही आरोपी मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के निवासी हैं।  आरोपियों के विरुद्ध पुलिस NDPS एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई कर रही है।