Home छत्तीसगढ़ तीन नायब तहसीलदारों को दिया गया तहसीलदार का प्रभार, जानें किसकी कहां...

तीन नायब तहसीलदारों को दिया गया तहसीलदार का प्रभार, जानें किसकी कहां हुई नियुक्ति

14
0

पेण्ड्रा :  गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में कुल 4 तहसील हैं, जिनमे से तीन नायब तहसीलदारों को तहसीलदार का प्रभार देने का आदेश जारी किया गया है। कलेक्टर प्रियंका महोबिया द्वारा जारी किए गए आदेश के तहत नायब तहसीलदार सोनू अग्रवाल पेंड्रारोड तहसील के प्रभारी तहसीलदार होंगे।

वहीं नायब तहसीलदार सुनील कुमार ध्रुव को पेंड्रा का प्रभारी तहसीलदार बनाया गया। ऐसे ही नायब तहसीलदार गिरीश निंबालकर को सकोला तहसील का प्रभारी तहसीलदार बनाया गया। अब जिले में सिर्फ मरवाही तहसील में ही पूर्णकालिक तहसीलदार पदस्थ हैं जबकि तीनों तहसीलों में प्रभारी तहसीलदार के रूप में नायब तहसीलदार काम करेंगे ।

जिले में तहसीलदारों की कमी के कारण प्रशासन के समक्ष काफी चुनौतियां हैं और नायब तहसीलदारों को ही तहसीलदार की जिम्मेदारी दी गई है।