रायपुर : भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की आज रविवार को दिल्ली में बैठक होगी। छत्तीसगढ़ चुनाव प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी मनसुख मंडाविया पहले ही दिल्ली पहुंच गए हैं। बिलासपुर के सीपत मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवर्तन महासंकल्प रैली के बाद शनिवार की शाम में ही भाजपा के पदाधिकारी भी दिल्ली चले गए।
इसमें प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल समेत अन्य पदाधिकारी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में छत्तीसगढ़ के शेष सीटों के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होगी लेकिन फिलहाल, 20-25 नामों की सूची ही घोषित की जाएगी। ये सूची भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 3 अक्टूबर को जगदलपुर में प्रस्तावित सभा के बाद ही जारी होगी।
बैठक से पहले माथुर के घर पर मंथन बैठक होगी। भाजपा की दूसरी सूची में जिन सीटों के लिए उम्मीदवार तय किए जाएंगे, उनमें अधिकांश सीटें बस्तर और सरगुजा संभाग की हैं। इसके अलावा कुछ सीटें मैदानी इलाकों की भी हैं।