Home छत्तीसगढ़ हॉस्पिटल की दशा सुधारने में लगे बीएमओ

हॉस्पिटल की दशा सुधारने में लगे बीएमओ

11
0

 

सक्ती  : सक्ती नवपदस्थ बीएमओ डॉ जी.बी.सिंग द्वारा विकासखण्ड की दशा और दिशा सुधारने में लग गये हैं, लगातार कर्मचारियों की बैठकों का दौर जारी है, जो कर्मचारी अच्छे से काम कर रहे उन्हें प्रोत्साहित कर एवं जो कर्मचारी काम नही कर रहे उन्हें भविष्य में सचेत रहने की बात कह कर समझाइस दे रहे है और अच्छे से कार्य करने की बात कह रहे हैं। अस्पताल की रोजाना साफ सफाई हो, एवं सप्ताह में 1 दिन विशेष सफाई करने का आदेश जारी कर दिया गया हैं।

पीएचसी में सेक्टर बैठक लेकर सभी राष्ट्रीय कार्यक्रम की शासकीय योजनाओं की समीक्षा कर अधिक से अधिक जानकारी लोगो तक पहुँचे एवं किसी भी प्रकार से आमजन को समस्या न हो सभी स्वास्थ्य लाभ ले। डॉ सिंह आमजनों एवं जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर स्वास्थ्य विभाग को बेहतर करने की राय एवं जानकारी ले रहे हैं।