सक्ती : सक्ती ग्राम पंचायत सकरेली कला में लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुंचे जहां विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत का ग्रामीणों ने करमा नृत्य बाजे गाजे के साथ स्वागत करते हुए मंच स्थल तक ले जाया गया जहां छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरण दास महंत के द्वारा मितानिन भवन एवं साहू समाज सामुदायिक भवन का लोकार्पण एवं प्राथमिक शाला भवन का भूमिपूजन कर भक्त माता कर्मा का पूजा अर्चना फीता काटकर लोकार्पण करते हुए चरण दास महंत ने कहा छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सरकार सभी समाज का ध्यान रख रही है और हर समाज के लिए सामुदायिक भवन मंगल भवन की स्वीकृति प्रदान कर रही है ताकि हर समाज के लोगों को सामाजिक कार्य में समस्या ना हो आज साहू समाज का सामुदायिक भवन एवं मितानिन भवन का लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में 35 ट्रेन रद्द कर दी गई है जिसके चलते छत्तीसगढ़ वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और अडानी को लाभ पहुंचाने के लिए लगातार कोयले की ढुलाई की जा रही है ताकि अपने मित्र को लाभ पहुंचा सके लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम में अर्जुन तिवारी साहू समाज के यशवंत साहू युवा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बालेश्वर साहू डमरू धर सरपंच कलेश राम पटेल खिलावन पटेल हील साय पटेल जगदीश पटेल लोकनाथ पटेल लीलाधर पटेल गंगाराम साहू देवमती साहू रामानुजन साहू रामेश्वरी साहू मंहत जी के जिला प्रतिनिधि गुलजार सिंह ठाकुर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल जिला कोषाध्यक्ष नरेश गेवाडीन प्रदेश सचिव घनश्याम पांडे महिला जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गीता देवांगन मंडी अध्यक्ष रूपनारायण साहू नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिगम्बर चौबे डभरा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रीतम अग्रवाल धनीराम मंहत रामू जासवाल डी पी यादव मनोज अधिवक्ता राजीव जायसवाल पिंटू ठाकुर भुरू अग्रवाल रथराम पटेल पीयूष शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण युवा मितान सदस्य समूह की महिलाएं एवं ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।