Home छत्तीसगढ़ युवक के पेट में गर्भाशय और नसबंदी की नली, ऑपरेशन के दौरान...

युवक के पेट में गर्भाशय और नसबंदी की नली, ऑपरेशन के दौरान देखकर डॉक्टर भी हो गए हैरान

17
0

धमतरी:   यहां से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसे देखकर माहिर डॉक्टरों के भी होश उड़ गए हैं। दरअसल पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंचे युवक का ऑपरेशन किए जाने के बाद डॉक्टरों ने ऐसी चीज निकाली जिसे देखकर पांव तले पैरों की जमीन खिसक गई। मेडिकल फील्ड के अनुसार विश्व में इस तरह के केवल 300 लोग हैं। तो चलिए जानते हैं क्या निकला युवक के पेट से?

दरअसल कांकेर क्षेत्र का एक युवक धमतरी के उपाध्याय नर्सिंग होम पेट दर्द की समस्या लेकर पहुंचा था। अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने युवक का हर्निया फंसा होना व दोनों तरफ के अंडकोष की गोली का अनुपस्थित होना पाया गया। डॉक्टरों ने युवक को ऑपरेशन करने की बात कही और उसे एडमिट कर दिया। दूसरे दिन युवक का ऑपरेशन होना था।

ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों को युवक के पेट में गर्भाशय और नसबंदी की नली मिली, जिसे डॉक्टरों ने बाहर निकला दिया। वहीं अंडकोष के दोनों तरफ की गोली दाई तरफ पेट में थी, जिसे देख डाॅक्टर भी हैरान हो गए। इसके बाद इसकी जानकारी मरीज के परिजनों को दी गई और परिजनों की अनुमति के बाद ही युवक के पेट के अंदर स्थित गर्भाशय व नली को सर्जरी कर निकाला गया। साथ ही दाएं अंडकोष की गोली को पेट से निकालकर नीचे थैली में रखा गया। डाॅक्टर का कहना है इस बीमारी को परसिस्टेंट मुलेरियन डक्ट सिन्ड्रोम कहते हैं, जो जीन में परिवर्तन की वजह से होता है।