भोपाल : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक है। इससे पहले पार्टियों की ओर से जनता को लुभाने के लिए बड़ी-बड़ी सभाएं और कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। जिसे लेकर पक्ष विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। पार्टियां एक दूसरे पर जुबानी हमला बोल रहें है। इसी कड़ी में सीएम शिवराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने आड़े हाथ लेते हुए चुटकी ली है।
मंगलवार को सीएम शिवराज अपने गृह जिले सीहोर पहुंचे थे। यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने अचानक ही सवाल कर डाला ‘चुनाव लड़ूं कि नहीं लड़ूं’। इस सवाल को करने के बाद शिवराज भावुक होते नजर आए। कमलनाथ ने इसे लेकर तंज किया है।
मप्र के मुख्यमंत्री जी की विडंबना तो देखिए कि अब वो मंचों से अपने जाने की बात ख़ुद ही करने लगे हैं। ये भाजपाई राजनीति का अजब दौर है, जब ख़ुद ही वो अपना विदाई समारोह आयोजित कर रहे हैं, ख़ुद ही विदाई भाषण पढ़ रहे हैं लेकिन एक विशेष विरोधाभास ये है कि विदाई की इस बेला में जनता की आँख में आँसू नहीं हैं बल्कि भाजपा सरकार के जाने की और कांग्रेस सरकार के आने की ख़ुशी में जनता के चेहरों पर मुस्कान है। कांग्रेस मुस्कान की गारंटी है।