Home छत्तीसगढ़ खनिज विभाग की कार्यवाही; अवैध रेत परिवहन करते 15 वाहनों पकड़ा, ट्रैक्टर...

खनिज विभाग की कार्यवाही; अवैध रेत परिवहन करते 15 वाहनों पकड़ा, ट्रैक्टर और एक हाइवा भी शामिल

13
0

गरियाबंद   : जिले के राजिम और फिंगेश्वर में खनिज विभाग की धर-पकड़ कार्यवाही से रेत माफियों में हड़कंप मच गया। खनिज विभाग ने अवैध रेत परिवहन करते हुए करीब 15 वाहनों पर कार्यवाही की है, इसमें ज्यादा तर ट्रैक्टर है वहीं एक हाइवा शामिल है।

खनिज अधिकारी ने कहा कि 15 वाहनों पर कार्यवाही की गई है, जो पितईबंद, लचकेरा , फिंगेश्वर क्षेत्र से अवैध रेत परिवहन कर रहे थे, साथ ही लचकेरा, सडकड़ा, कुटेना में संचालित अवैध रेत खदान पर भी कार्यवाही की जाएगी।