नई दिल्ली : रूस ने एक बार फिर यूक्रेन पर जोरदार हमला किया है। इस हमले में 51 ग्रामीणों की मौत और कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच जंग को लेकर लगातार गरमा-गरमी बनी हुई है। इस जंग को होते हुए डेढ़ साल से अधिक का समय हो चुका है, लेकिन यह थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं इसी बीच रूस ने एक बार फिर यूक्रेन पर हमला किया है।
स्पेन में 50 यूरोपीय नेताओं के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि रूसी आंतक को रोका जाना चाहिए। इसके साथ ही जेलेंस्की ने सोशल मीडिया के द्वारा एक बयान में कहा कि, ” किराने की दुकान पर रॉकेट से हमला करने का क्रूर रूसी अपराध पूरी तरह से जानबूझ कर किया गया एक आतंकवादी हमला है।” यूक्रेन के अभियोजक जनरल ने बताया कि इस हमले में कम से कम 51 लोग मारे गए है।