Home छत्तीसगढ़ फोन पर शुरू हुई बात, होटल के रूम पर आकर हुई खत्म,...

फोन पर शुरू हुई बात, होटल के रूम पर आकर हुई खत्म, दुष्कर्म के आरोप में युवक गिरफ्तार

14
0

दुर्ग : जिला पुलिस ने शादी का प्रलोभन देकर युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है।

पद्मनाथपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले उनके पास एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि पुस्पेंद्र पटेल (23 वर्ष) ग्राम माकरदोना कुकरेल थाना कोरेगांव जिला धमतरी का रहने वाला है। उसकी युवक से फोन पर जान पहचान हुई। उसके बाद धीरे धीरे दोनों बाते करने लगे। इसके युवक ने युवती से शादी करने का वादा किया और उसे दुर्ग के एक होटल में ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। उसके बाद जब युवती ने शादी करने का दबाव बनाया तो उसने दूरियां बनाना शुरू कर दिया।

पद्मनाथपुर पुलिस की एक टीम आरोपी को पकड़ने के लिए धमतरी जिले में उसके गांव माकरदोना पहुंची। आरोपी अपने घर में छिपा हुआ था। पुलिस की टीम ने वहां छापेमारी की और घर की घेराबंदी करके उसे गिरफ्तार किया।