Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में 18 लाख मतदाता पहली बार देंगे वोट, रमन सिंह ने...

छत्तीसगढ़ में 18 लाख मतदाता पहली बार देंगे वोट, रमन सिंह ने मतदाताओं से की भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील

10
0

आज चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंसिंग हुई जिसमें 5 राज्यों के चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया है। जिसमें इस साल के इन पांच राज्यों- मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव होने हैं। इन सभी राज्यों के चुनाव नतीजे  3 दिसंबर को एक साथ आएंगे।

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि इस साल पहली बार एक साथ 18 लाख मतदाता वोट देंगे। जिसमें महिलाओँ की संख्या पुरूषों से अधिक है। सभी मतदाताओँ से अपील किया गया कि सभी मताधिकार का प्रयोग कर और प्रदेश से भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेकेंगे। इसके साथ ही चुनाव से पहले प्रत्याशियों को अपने खिलाफ दर्ज अपराधों की जानकारी तीन बार देनी होगी।