Home छत्तीसगढ़ चांदी के जेवरों में सोने की परत.. उर्जाधानी में ठगी को अंजाम...

चांदी के जेवरों में सोने की परत.. उर्जाधानी में ठगी को अंजाम देने की फिराक में थे दो ठग, ऐसे चढ़े गए हत्थे

11
0

कोरबा : अगर कोई व्यक्ति सोने के जेवर बेचने या गिरवी रखने का प्रस्ताव देता है, तो जरा संभलकर। आप सस्ता सोना के फेर में ठगी के शिकार हो सकते है। ऐसे ही एक गिरोह के तीन सदस्यों को कोरबा की सीएसईबी पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है। आरोपियो से भारी मात्रा में सोने के नकली जेवर बरामद किया गया है।

दरअसल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शहर में वाहन जांच तेज कर दी गई है। इसी कड़ी में टीपी नगर चौक में सीएसईबी पुलिस की टीम वाहन जांच कर रही थी। इस दौरान चौकी प्रभारी नवीन पटेल की नजर बाइक सवार युवकों पर पड़ी। जब बाइक सवारों को रोककर तलाशी ली गई तो तीन नग सोने के हार व 12 नग चूड़ी बरामद हुआ।

पुलिस की पूछताछ में युवक जेवर के संबंध में न तो दस्तावेज प्रस्तुत कर सके और न ही संतोषजनक जवाब दे सके। पुलिस बाइक सवार तीनो युवकों को पकड़कर चौकी ले आई। पूछताछ करने पर युवकों ने अपना नाम मिर्जापुर यूपी निवासी अभिनव श्रीवास्तव व मोहम्मद आमिर खान तथा ग्राम नोनबिर्रा करतला निवासी शेख मुनव्वर बताया। पुलिस को पूछताछ के दौरान संदेह हुआ। ज्वेलरी शाप में सराफा कारोबारी से जांच कराने पर जेवर नकली होने का खुलासा हुआ।