बलरामपुर: बलरामपुर जिले के बलंगी पुलिस की टीम ने मध्य प्रदेश बॉर्डर के तुंगगा में एक एसयूवी कार में अवैध गांजे की खेप बरामद की है, जब्त गांजे की कीमत लगभग साढ़े 7 लाख रुपए है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।आदर्श आचार संहिता लगने के बाद बलरामपुर पुलिस की टीम में सरहदी इलाकों में चेकिंग अभियान बढ़ा दिए हैं।
इसी कड़ी में मध्य प्रदेश बॉर्डर पर बलंगी पुलिस की टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान देखा कि एक कार पुलिस को देखकर भाग रही है। पुलिस की टीम ने जब कार का पीछा किया तो कुछ दूर जाने के बाद चालक कार छोड़कर और उसे लॉक करके फरार हो गया।
पुलिस की टीम ने जब आरोपियों को दौड़ा कर पकड़ा और कार को खोलकर उसकी जांच की तो पुलिस के होश उड़ गए दरअसल उसमें भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ था। मार्केट में इसकी कीमत लगभग साढ़े सात लाख रुपये है। पुलिस ने 2 दिन के भीतर अवैध गांजा तस्करी पर 2 बड़ी कार्रवाई की है और लगभग 22 लाख का गांजा जब्त किया है।