Home छत्तीसगढ़ एक्शन में आयोग : 4 दिन में वसूला 18 करोड़ का जुर्माना,...

एक्शन में आयोग : 4 दिन में वसूला 18 करोड़ का जुर्माना, 5 करोड़ की शराब जब्त, 54 जिलाबदर

13
0

रायपुर : राज्य में आचार संहिता लगने के साथ ही कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के निर्देश पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई में सख्ती की जा रही है। इसके अन्तर्गत एमवी (मोटर व्हीकल) एक्ट के अंतर्गत 3 लाख 64 हजार 86 प्रकरणों में 18 करोड़ 49 लाख 4 हजार 157 रुपए जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की गई है। इस मामले में 1 लाख 34 हजार 206 प्रकरणों में 1 लाख 81 हजार 527 व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई है। आबकारी मामलों में 19 हजार 891 केस दर्ज किए गए हैं।

इसमें 1 लाख 29 हजार 48 लीटर की 5 करोड़ 28 लाख 85 हजार 758 रुपए की शराब जब्त की गई है। बता दें राजनीतिक दलों ने बड़े स्तर पर बैनर, पोस्टर और होर्डिंग लगा रखे थे। इस पर भी पूरे प्रदेश में कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने विधानसभा निर्वाचन-2023 में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

पहले चरण के लिए आज से नामांकन शुरू

छत्तीसगढ़ में दो चरण में विधानसभा के चुनाव होने हैं। पहले चरण की 20 सीटों के लिए शुक्रवार से नामांकन फार्म मिलने की शुरुआत हो जाएगी। उम्मीदवार 20 अक्टूबर तक नामांकन जमा कर सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच 21 से शुरू होगी और नाम वापसी के लिए 23 अक्टूबर तक का समय है। पहले चरण के लिए मतदान 7 नवम्बर को होगा। चुनाव आयोग के निर्देश पर जिलों में नामांकन की तैयारी पूरी कर ली गई है। नामांकन जमा करने वाले एक उम्मीदवार के साथ मात्र तीन वाहन ही नामांकन केन्द्र के 100 मीटर की परिधि में प्रवेश कर सकेंगे। नामांकन जमा करने के लिए उम्मीदवार सहित कुल पांच व्यक्ति ही नामांकन कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे। एक उम्मीदवार अधिकतम 4 सेट नाम निर्देशन प्रस्तुत कर सकता है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। पहले चरण का मतदान 7 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा।

8807 हथियार जमा कराए

दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत लाइसेंस शस्त्र को रखने पर पाबंदी की गई है। 12,495 लाइसेंसी हथियारों में 8,807 जमा कराए गए हैं। जबकि 3 जब्त किए गए हैं और 10 कैंसल किए गए हैं। इसके अलावा आर्म्स एक्ट के अंतर्गत 1,229 प्रकरण बनाए गए हैं। इसके अंतर्गत 1284 हथियार जब्त किए गए हैं। वहीं 54 अपराधियों को जिलाबदर किया गया है।