Home छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक में बोनस का पैसा लेने आया था 16 लाख का...

ग्रामीण बैंक में बोनस का पैसा लेने आया था 16 लाख का इनामी नक्सली, चढ़ा पुलिस के ​हत्थे

12
0

पखांजूर :  छत्तीसगढ़ के पखांजुर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 16 लाख के इनामी नक्सली चैनु राम कोरसा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि नक्सली यहां बांदे ग्रामीण बैंक में बोनस का पैसा लेने आया था ।

पुलिस के अनुसार नक्सली चैनु राम कोरसा आगजनी और सुरक्षा बलों पर हमला जैसी कई घटनाओं में शामिल था। महाराष्ट्र KC 60 के जवानों ने इस बड़े नक्सली को गिरफ्तार किया है।