Home छत्तीसगढ़ माता दुर्गा की पूजा के लिए खास है ये 5 दिन, कौन...

माता दुर्गा की पूजा के लिए खास है ये 5 दिन, कौन सी पूजा कब है जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

9
0

रायपुर :  दुर्गा पूजा देश भर में मनाए जाने वाले सबसे बड़े हिंदू त्योहारों में से एक माना जाता है. मान्यता है कि मां दुर्गा ने महिषासुर नामक राक्षस का वध किया था इसी के कारण इसे दुर्गोत्सव या शरदोत्सव के रूप में मनाते हैं. यह त्योहार बंगाली समुदाय के लिए बहुत ही खास होता है. नवरात्रि के 5 दिन हैं बेहद खास इस साल महाशोष्टी 20 अक्टूबर को मनाई जा रही है, इस दिन मा कात्यायनी की पूजा होती है, 21 अक्टूबर को महासप्तमी है.

इस दिन नवपत्रिका पूजा का विधान है. महाअष्टमी 22 अक्टूबर, महा नवमी 23 अक्टूबर जबकि दुर्गा विसर्जन 24 अक्टूबर को है मान्यता है कि 10वें दिन यानि के विजयदशमी के दिन माता पार्वती 10 दिन धरती पर रहकर कैलाश पर्वत वापस लौट जाती हैं इसीलिए आखिरी के 5 दिनों में देवी दुर्गा के अलावा भगवान गणेश और कार्तिकेय की भी पूजा की जाती है.