भाजपा ने तीन सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारा है। इनमें बंदी संजय कुमार के अलावा सोयम बापू राव को बोआथ सीट, अरविंद धर्मपुरी को कोरातला से टिकट दिया गया है। इसके अलावा टी राजा सिंह गोशामहल से चुनाव लड़ेंगे। वहीं इटाला राजेंद्र सिंह को हुजुराबाद और गजवेल की दो सीटों से उतारा गया है।
गौरतलब है कि भाजपा के नेतृत्व ने रविवार को ही तेलंगाना के अपने विधायक टी. राजा सिंह का निलंबन रद्द करने का एलान किया है और उन्हें गोशमहल सीट से टिकट दिया। टी, राजा सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, जिसके बाद उनके जवाब पर विचार किया गया और पार्टी ने उम्मीदवारों का एलान करने से पहले ही उनका निलंबन भी वापस ले लिया।
राजा सिंह को एक सोशल मीडिया मंच पर अपलोड किए गए वीडियो में ‘‘इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद’’ के खिलाफ उनकी कथित विवादास्पद टिप्पणियों के बाद पिछले साल अगस्त में पार्टी से निलंबित कर दिया गया था। इस वीडियो को बाद में सोशल मीडिया मंच से हटा दिया गया था।
गौरतलब है कि तेलंगाना में 30 नवंबर को चुनाव होना है।


