तेलंगाना में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। दरअसल राज्य की शमशाबाद पुलिस ने 100 किलो गांजे की खेप पकड़ी है। पुलिस ने इसके साथ तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। शमशाबाद के डीसीपी के नारायण रेड्डी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों तस्कर राज्य में नशे के सामान की सप्लाई करते हैं। तीनों के पास से 102 किलो गांजा बरामद किया गया है। साथ ही पुलिस ने एक गाड़ी और पांच मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।
मुंबई लोकल के डिब्बे अलग हुए