Home छत्तीसगढ़ सीएसईबी पावर प्लांट में भीषण आग, घटना में करोड़ों रुपये का नुकसान

सीएसईबी पावर प्लांट में भीषण आग, घटना में करोड़ों रुपये का नुकसान

11
0

कोरबा के दर्री स्थित सीएसईबी पावर प्लांट में भीषण आग लग गई। आगजनी के बाद कंपनी में हड़कंप मच गया। घटना में करोड़ों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। जिसके बाद बिजली उत्पादन में खतरा मंडरा रहा है।

देश के सबसे बड़े सीएसईबी दर्री के कोल हैंडलिंग प्लांट में आग लग गई है। प्लांट में लगी आग से करोड़ों के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। फिलहाल आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं लग पा रही है, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही से आग लगने की बात कही जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही सीएसईबी के आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।