ग्रेनो वेस्ट के गौड़ सिटी स्टेडियम में शनिवार शाम मां दुर्गा की आरती और दीप प्रज्ज्वलन के साथ डांडिया धमाल-4 का शुभारंभ हुआ। दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन स्टेडियम में भीड़ उमड़ी। लोगों ने अपने पार्टनर के साथ धमाल मचाया।
लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। फैशन शो में महिलाओं ने जलवा बिखेरा। डांडिया नाइट में गौड़ सिटी और आसपास की सोसाइटियों के साथ-साथ नोएडा और ग्रेनाे से भी लोग पहुंचे। स्टेडियम में लगे फूड स्टाॅल पर लोगों ने लजीज व्यंजनों का आनंद लिया।
सज धजकर अपने पार्टनर के साथ आईं सोसाइटियों की महिलाएं और युवतियों ने जमकर डांडिया खेला और फिल्मी गानों पर डांस किया। अंत में डीजे की धुन पर सभी ने जमकर मस्ती की। उधर, डांडिया नाइट में लकी ड्रा का भी आयोजन किया गया। इसमें काफी लोगों ने आवेदन किए।
डांडिया नाइट में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को कार्यक्रम के अंत में पुरस्कृत किया जाएगा। आयोजक देव मौर्य और अंजली अवस्थी ने बताया कि डांडिया नाइट में टिकट से प्रवेश दिया गया। कपल का टिकट 899 रुपये और व्यक्तिगत टिकट 499 रुपये का है। रविवार को डांडिया नाइट का आखिरी दिन होगा। इसमें भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। लोगों की सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया गया है।