Home छत्तीसगढ़ 28 हजार ज्योति कलशों से जगमगाया मां महामाया का दरबार

28 हजार ज्योति कलशों से जगमगाया मां महामाया का दरबार

8
0

नवरात्रि के अवसर पर छत्तीसगढ़ के रतनपुर में स्थित महामाया मंदिर में 28 हजार ज्योति कलश जलाए गए। महामाया देवी की पूजा देश की 51वीं शक्तिपीठ के रूप में होती है। यहां पूरे नौ दिन तक नवरात्र पर्व पर खूब धूमधाम होती है।

नौ दिनों तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। मां महामाय के दर्शन के दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं।