Home छत्तीसगढ़ दशहरा पर्व के अवसर पर शास्त्रों का विधि विधान से पुलिस अधीक्षक...

दशहरा पर्व के अवसर पर शास्त्रों का विधि विधान से पुलिस अधीक्षक जांजगीर द्वारा पूजा अर्चना की गई

9
0

जांजगीर चापा  : आज दिनांक 24.10.23 को पुलिस लाइन जांजगीर में दशहरा पर्व के अवसर पर शास्त्रों का विधि विधान से पुलिस अधीक्षक महोदय जांजगीर द्वारा पूजा अर्चना की गई प्रति वर्ष की भांति जिले के सभी थाना/चौकियों में शास्त्रों का विधि विधान से थाना प्रभारियों द्वारा पूजा किया गया।

उपरोक्त पूजा कार्यक्रम में श्री अनिल सोनी अति पुलिस अधीक्षक, श्रीमती सविता दास वैष्णव उप पुलिस अधीक्षक अजाक, श्री यदुमानी सिदार sdop चांपा, श्री विजय पैकरा dsp मुख्यालय, श्री प्रदीप सोरी sdop जांजगीर, श्री प्रदीप कुमार जोशी रक्षित निरीक्षक, एवम श्री राजेंद्र श्रीवास्तव स्टेनो, प्रवीण राजपूत सायबर प्रभारी, अशोक वैष्णव थाना प्रभारी जांजगीर, सत्यम चौहान चौकी प्रभारी नैला, तथा कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।