रायपुर : छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना की जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी अब चुनावी मैदान पर उतर गई है। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दिया है। पहली लिस्ट में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने 31 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है।
”जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी” क्रान्ति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल ने प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़िया लोगों के संवैधानिक अधिकारों की लड़ाई के लिए पार्टी का गठन किया गया। पार्टी का चुनाव चिन्ह “छड़ी” है।
छत्तीसगढ़ की सबसे हाईप्रोफाईल सीट पाटन से मघुकांत साहू को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है। रायगढ़ से सुनील मिंज, कसडोल से डॉ. देवेश वर्मा, राजनांदगांव से मनीष देवांगन, लोरमी से परसराम यादव, मस्तूरी से बॉबी पात्रे, रायपुर ग्रामीण से धीरेंद्र साहू, रायपुर उत्तर से लक्ष्मी नाग, रायपुर पश्चिम से ऋचा वर्मा एवं रायपुर दक्षिण से मनीष ठाकुर चुनावी मैदान में रहेंगे।