Home खेल IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले धीरेंद्र शास्त्री के...

IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले धीरेंद्र शास्त्री के शरण में पहुंचे Team India के​ दिग्गज!

9
0

नई दिल्ली: लगातार पांच जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया का मुकाबला आज विश्व चैंपियन इंग्लैंड से होगा। मैच निर्धारित समय अनुसार दो बजे शुरू होगी। इस मैच को लेकर भारतीय फैन्स में बेहद उत्साह और सुबह से ही स्टेडियम पहुंच रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया की जीत के लिए जगह-जगह हवन-पूजन कराया जा रहा है। इन सब के बीच एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर में टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री के साथ नजर आ रहे हैं। वायरल तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि भारतीय खिलाड़ी विश्वकप में जीत के लिए आशीर्वाद लेने बागेश्वर धाम पहुंचे थे।

दरअसल सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के दिग्गज प्लेयर कुलदीप यादव और पंडित धीरेंद्र शास्त्री की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर में कुलदीप यादव धीरेंद्र शास्त्री के चरणों पर बैठे नजर आ रहे हैं। लेकिन आपको बता दें कि ये पुरानी तस्वीर है। इससे पहले युजवेंद्र चहल भी धीरेंद्र शास्त्री के दरबार पहुंच चुके हैं, जिसका वीडियो धीरेंद्र शास्त्री के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया था।

वायरल वीडियो में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उनको धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में आकर बड़ा अच्छा लग रहा है। उन्हें ऐसा लग रहा है कि वह पंडित शास्त्री को काफी दिनों से जानते हैं। क्रिकेटर ने कहा कि अभी तक तो उनको टीवी पर देखा था, लेकिन अब सामने देखकर बहुत ही आनंदित फील कर रहे हैं। वह सबका भला चाहते हैं। वह जिस तरह से भक्तों को खुशियां दे रहे हैं, हमेशा उसी तरह खुशियां देते रहें।

बता दें कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने कथित चमत्कारों की वजह से फेमस हो चुके हैं। उनका कार्यक्रम देश के तमाम राज्यों में तो होता ही है। इसके अलावा, विदेशों में भी उनका कार्यक्रम होता है। कई नेता-अभिनेता उनके फैन हैं, जहां भी उनका कार्यक्रम होता है वहां लाखों के भीड़ इकट्ठा हो जाती है।