मालखरौदा : मालखरौदा थाना के अंतर्गत पोता के शराब दुकान में कोचियागिरी जमकर कराया जा रहा है जिसमे शराब दुकान केमैनेजर व् कर्मचारी द्वारा शराब से मुनाफाखोरी करने के उद्देश्य से शराब कोचियों से मिलीभगत कर सकर्रा आडिल सहित अन्य गांव के लोगों से कोचिया गिरी कर शराब उपलब्ध कराया जा रहा है ,बता दे कि लंबे समय से इस बात को लेकर शराब दुकान सुर्खियों में रह है। वही एक ओर उच्च अधिकारीयों के निर्देशन है की अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर कार्यवाही करे। लेकिन कार्यवाही में सिर्फ खानापूर्ति कर स्थानीय थाने द्वारा औपचारिकता निभाई जा रही है।जिससे शराब कोचियों के हौसलें बुलंद है।