गरियाबंद : अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद मजरकट्टा गरियाबंद के तत्वाधान में सर्व आदिवासी समाज से राजिम विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक प्रत्याशी संतूराम ध्रुव अपने हजारों समर्थकों के साथ भरा नामांकन। आदिवासी समाज के अलावा अन्य समाज के लोगो ने बड़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसी क्रम में आदिवासी विकास परिषद गरियाबंद में उपस्थित विधायक प्रत्याशी संतूराम ध्रुव ने सबसे पहले बूढ़ादेव, मां दंतेश्वरी, बाबा भीमराव अंबेडकर की छायाचित्र पर फूलमाला चढ़ाकर आशीर्वाद लिया उपस्थित समर्थको ने आदिवासी एकता जिंदाबाद की नारे के साथ फूल, अक्षत से उसका स्वागत किया फटाखे फोड़े और आपस में एक दूसरे को बधाई दी मिठाई बांटी गई।
संकल्प स्वरूप
सर्व आदिवासी समाज इतिहास रचने जा रहा है आज तक ऐसा कभी नहीं हुआ की एक सौ रुपए और एक किलो चावल की सहयोग राशि से चुनाव लडा जा सकता है गरियाबंद जिले के राजिम और बिंद्रानवागढ़ विधानसभा से सर्व आदिवासी समाज प्रत्येक घर से एक किलो चावल और एक सौ रुपए की सहयोग राशि से विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहा है ऐसा पहली बार हो रहा है कहते है एक एक पानी की बूंद से जब एक घड़ा में पानी भरा जा सकता है तो चुनाव कैसे नही लड़ा जा सकता ऐसा कभी नहीं हुआ देश प्रदेश में इतिहास के स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा की गरियाबंद जिले का सर्व आदिवासी समाज के प्रत्येक घर से चांवल और एक सौ रुपए से आशीर्वाद स्वरूप संकल्प ले रहे है जिसका सिर्फ एक ही उद्देश्य है आदिवासी समाज की जीत प्रत्याशी की जीत इससे अंदाजा लगाया जा सकता है और इस चक्रव्यूह को भेदना किसी के बस की बात नहीं आदिवासी समाज कितने संकल्पित है आदिवासी समाज मिशाल बनकर देश दुनिया में तहलका मचाने वाला है और इस निर्णय का सर्व आदिवासी समाज गरियाबंद का भरपूर समर्थन मिला है।
अखिल भारतीय विकास परिषद गरियाबंद में सर्व आदिवासी समाज से राजिम विधानसभा से सर्व सम्मति से विधायक प्रत्याशी घोषित होने के बाद से अन्य पार्टियों के राजनीतिक दलों में हलचल पैदा कर दी है जब से इसकी घोषणा हुई है तब से अन्य पार्टियों में खलबली मची हुई है क्योंकि आदिवासी समाज के लोग कई वर्षो से इसी राजनीतिक पार्टियों का दामन थामा करते थे आजादी के इतने वर्षो बाद भी आदिवासी समाज का उद्धार नही हुआ, चाहे किसी भी क्षेत्र में हो विगत कुछ वर्षों में सर्व आदिवासी समाज ने जो एकता दिखाई है वह किसी से छुपा नही है आदिवासी समाज एक है और एकता में बड़ी ताकत होती है वह किसी अंगारे से कम नहीं सर्व आदिवासी समाज अपनी साख बचाने के लिए यह निर्णय लिया।
आदिवासियो के चक्रव्यूह में फंसना कोई खेल नहीं है जैसा कहती है वैसा करती है जब न्याय मांगने की बात आती है तब एक साथ आदिवासी समाज मैदान में अपनी लड़ाई लड़ने उतर जाते है जिससे सब भली भांति परिचित हैं मौका मिला है उसको गंवाना मंजूर नहीं लड़ेंगे तभी जीतेंगे। नामांकन के दिन उपस्थित समाज प्रमुखों ने कहा की आदिवासी समाज के अलावा अन्य समाज के लोगो का भी भारी समर्थन मिल रहा है और जो राजनीतिक पार्टियों के कार्यों से सभी वाकिफ है इन पार्टी के कार्यकर्ताओ एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप करते है चुनाव में बड़ी बड़ी वादे कसमें खाते है जिसे वर्षो से इस देश की जनता देख और समझ रही है अब लोगो को अपनी ताकत का अंदाजा लग गया है आपने आप को जानने और समझने लग गए है किसी के बहकावे में आने वाले नही है इससे साफ जाहिर होता है राजिम विधानसभा क्षेत्र क्र. 54 से सर्व आदिवासी समाज का विजयी तिलक लगेगा जिसकी निर्दलीय विधायक प्रत्याशी संतूराम ध्रुव को भारी मतों से विजयी बनाना है आदिवासी समाज को विजयी बनाना है आदिवासी विधायक के साथ साथ छत्तीसगढ़ में आदिवासियो की सरकार बनाने का संकल्प लिया गया।