मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि एक 17 साल के किशोर ने एक नाबालिग छात्रा को एसिड अटैक की धमकी दी है। हालांकि उस किशोर को एक बार पहले भी ऐसी हरकतों की वजह से माफ किया जा चुका है, लेकिन उसने दूसरी बार फिर से ऐसी हरकत दोहराई है, जिसके बाद नाबालिक के परिजनों ने पुलिस में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज करवाई। मामला अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के सुदामा नगर का है। दरअसल, यहां रहने वाली सातवीं कक्षा की छात्रा के साथ यह वारदात हुई है।
जानें पूरा मामला
ये वारदात 21 अक्टूबर के दिन घटित हुई जब छात्रा गरबा देख कर अपने घर वापस लौट रही थी। हालांकि छात्रा के माता पिता भी उसके साथ पीछे ही थे। इस मामले की शिकायत दर्ज करवाते हुए पुलिस को छात्रा और उसके माता पिता द्वारा बताया गया कि 21 अक्टूबर के दिन जब गरबा देख कर लौट रहे थे तब एक लड़का बाइक से आया और बच्ची से उसका मोबाइल नंबर मांगा। बच्ची इस बात से डर गई वह हमसे थोड़ा आगे चल रही थी ऐसे में उसने पीछे दौड़ते हुए हमको आवाज लगाई।
जब आरोपी को पकड़ा तो उस समय तो उसने माफ़ी मांग ली और हमने उसे माफ़ भी कर दिया लेकिन बाद में यानी सोमवार के दिन एक बार फिर जब बच्ची घर से अकेली कहीं जाने के लिए निकली तो उसके साथ वही हरकत आरोपी ने दोहराई। ऐसे में बच्ची घबरा कर घर की ओर दौड़ आई तो आरोपी भी उसके पीछे पीछे घर तक आ गया और घर के बाहर गाड़ी खड़ी कर कहने लगा कि मोबाइल नंबर दो, नहीं तो एसिड डालकर चेहरा जला दूंगा। अब इस मामले को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट चुकी हैं। ये मामला गंभीर है। इसे घर वालो ने भी गंभीरता से लेते हुए शिकायत दर्ज करवाई।