Home छत्तीसगढ़ एसएसटी की टीम की बड़ी कार्रवाई, चैकिंग के दौरान 3 लाख से...

एसएसटी की टीम की बड़ी कार्रवाई, चैकिंग के दौरान 3 लाख से अधिक की रकम सहित 400 नग कंबल किया जब्त

9
0

बलरामपुर: जिले के धनवार एवं रामानुजगंज बैरियर में एसएसटी की टीम ने दो बड़ी कार्रवाई की है। धनवार बैरियर में एसएसटी की टीम ने दो वाहनों से 3 लाख 91 हजार रुपए नगद जब्त किया है। वहीं रामानुजगंज बैरियर से 400 नग कंबल जब्त किया है जिसके बारे में कोई भी वैध दस्तावेज नहीं होने पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

विधानसभा निर्वाचन 2023 को बेहतर तरीके से निपटने के लिए जिला प्रशासन की टीम ने सभी सरहदी इलाके में एसएसटी एवं पुलिस की तैनाती कर दी गई है। इसी दौरान वाहनों के जांच करने पर धनवार बैरियर में दो वाहनों से 3 लाख 91 हजार रुपए नगद बरामद किए गए हैं। इसके अलावा रामानुजगंज में बस में कंबल की सप्लाई हो रही थी। 400 नग कंबल थे जिसकी कीमत 136000 बताई जा रही है। इन दोनों ही मामलों में कोई भी पुख्ता जानकारी नहीं देने के कारण जब्ती की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।