Home छत्तीसगढ़ कांकेर में PM बोले- पांच सालों में कांग्रेस की कोठियां तन गईं,...

कांकेर में PM बोले- पांच सालों में कांग्रेस की कोठियां तन गईं, मोदी की गारंटी है जिसने छत्तीसगढ़ को लूटा उसे सब लौटना होगा

8
0

रायपुर  छत्तीसगढ़ के कांकेर में पीएम मोदी ने आज चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राज्य की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने गोंडी और हलबी बोली में संबोधन शुरू किया। उन्हेांने कहा कि भाजपा के समर्थन में जो आंधी चल रही है उसकी झलक कांकरे में भी दिख रही है। भाजपा का संकल्प छत्तीसगढ़ की पहचान को सशक्त करने का है। देश के टॉप राज्य में लाने का है। कांग्रेस और विकास में छत्तीसगढ़ का आंकड़ा है। जहां भी कांग्रेस की सरकार रहती है वहां विकास नहीं हो सकता।

पीएम ने कहा कि इन 5 सालों में कांग्रेस की कोठियां तन गईं, कांकेर, बस्तर के गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासी परिवारों को क्या मिला, कुछ नहीं, कांग्रेस ने टूटी-फूटी सड़कें दी हैं। बीमार, बदहाल स्कूल अस्पताल दिए हैं, सरकारी दफ्तरों में घूसखोरी होती।पीएम मोदी ने कहा कि ये मोदी की गारंटी है जिसने छत्तीसगढ़ को लूटा है उसे सब कुछ लौटना होगा।

हिंदी में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यहां के सीएम का नया नाम है अब ‘तीस टके कक्का, आपका काम पक्का’ ऐसा कहते हुए कमीशनखोरी पर वार किया। पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आने पर हिंदी में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कराएगी, पीएम ने कहा कि अंग्रेजी की वजह से गरीब घरों के बच्चे नहीं पढ़ पाते।

पीएम मोदी ने कहा हम छत्तीसगढ़ में मातृभाषा में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कराएंगे, जिससे आदिवासी भी डॉक्टर और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सकेगें। मोदी ने कहा हमने हजारों की संख्या में जन औषधि केंद्र खोले। पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने जो वादा किया उसे पूरा नहीं किया, कांग्रेस सरकार ने लोगों को धोखा दिया।

सबको मिलेगा पक्का घर

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि बस्तर की जनता कह रही है, अऊ नई साहिबो बदल के रहिबो, हमने गरीबों के लिए पक्के मकान की योजना बनाई, हमने 4 करोड़ गरीबों को पक्का मकान दिया, हमारी योजना आगे भी जारी रहेगी। लेकिन यहां की कांग्रेस गरीबों के मकान के रोड़े अटका रही है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं वादा करता हूं मोदी की गारंटी है सरकार बनने के बाद PM आवास योजना को और तेज किया जाएगा, सबको पक्का घर मिलेगा।

कांग्रेस ने हमारी मुफ्त राशन देने की योजना में भी घोटाला किया, मोदी को आपके स्वास्थ की भी चिंता है, बस्तर से आयुष्मान योजना की शुरुआत की थी। हमने हजारों जन औषधि केंद्र खोले हैं ताकि गरीबों को सस्ते में दवाई मिल सके। हमने अटल पेंशन और मानदान बढ़ाया, मोदी की गारंटी यानी हर गारंटी पूरा होने की गारंटी है। ये गंगाजल की झूठी कसम खाते हैं, महिलाओं को आरक्षण का वादा भी हमने पूरा किया। हर वर्ग तक विकास पहुंचे ये भाजपा की नीति है। पीएम मोदी ने कहा कि हमने आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति बनाया, कांग्रेस का विरोध आदिवासी का विरोध है इनको इसकी सजा देंगे न।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए राज्य की जनता और भाजपा ने मिलकर काम किया। जब तक कांग्रेस की सरकार रही, वे यहां भाजपा सरकार से दुश्मनी निकालते रहे। लेकिन हमने फिर भी राज्य के विकास के लिए काम किया। यह चुनाव सिर्फ एक विधायक या मुख्यमंत्री चुनने के लिए नहीं है, बल्कि यह आपका और आपके बच्चों का भविष्य तय करने का चुनाव है।

पीएम मोदी ने कहा कि धान की खरीदी पर कांग्रेस ने झूठ बोला, 9 साल में केंद्र सरकार ने धान किसानों से 1 लाख करोड़ का धान खरीदी है। कांग्रेस झूठ बोलती है कि ये पैसे उन्होंने दिया है। बैंक खाते में जमा हो, बिचोलियों के पास न जाए ये प्रबंध मोदी ने कर दिया है। अब छत्तीसगढ़ के धान किसानों की गारंटी है। पीएम ने कहा कि किसान सम्मान निधि के तहत हर किसान को 28 हजार रुपए मोदी की सरकार ने दिया है। सरकार बनेगी आपके श्रीअन्न की अच्छी कीमत मिलने वाली है। मेरे परिवारजनों कांग्रेस मक्का प्लांट की तरह फेल हैं, किसानों को पैसा मिलेगा, लेकिन आज तक प्लांट नहीं लगा। एथनॉल की बात कही थी, लेकिन सब अटका है।

पीएससी को कांग्रेस कमेटी की दफ्तर बना दिया

पीएम मोदी ने कहा ‘बताओ कक्का, कहां गया हमारा मक्का- यह बस्तर के किसान पूछ रहे हैं। पीएससी घोटाला को लेकर पीएम ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने युवाओं के साथ छल किया, पीएससी को कांग्रेस कमेटी की दफ्तर बना दिया। कांग्रेस के लोगों के बच्चे ही भर्ती किए गए, परिवारवाद, भ्रष्टाचारा, भाई-भतीजावाद ही कांग्रेस की नीति है। शराबबंदी को लेकर पीएम ने कहा कि याद कीजिए दाई-दीदी, शराबबंदी का वादा किया था, लेकिन पूरा नहीं किया। दाई-दीदी अब कह रही है अउ नहीं सहिबो, बदल के रहिबो।

गाय के नाम पर गौठान घोटाला कर डाला

पीएम ने कहा कि कांग्रेस गाय से नफरत करती है। गाय के नाम पर गौठान घोटाला कर डाला। पीएम ने कहा कि खुलासा कर रहा हूं, कांग्रेस ने दावा किया है 300 से ज्यादा प्लांट चालू करवाए, लेकिन हमने वेरीफिकेशन करवाया तो 250 प्लांट तो फर्जी हैं, मात्र कागज पर हैं। डीएमएफ घोटाले पर पीएम ने कहा कि मोदी ने तय किया खनिज से होने वाली आय का बड़ा फंड लोकल में देंगे, डीएमएफ के रूप में, लेकिन कांग्रेस ने इसकी बंदरबांट कर दी।