बेमतरा : भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव को लेकर घोषणा पत्र जारी कर दिए हैं बेमेतरा विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी आशीष छाबड़ा ने बीजेपी के घोषणा पत्र को जुमला कहा है। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी की सरकार अपने 15 साल के कार्यकाल के दौरान जो वादे किए थे।
उसे पूरा नहीं कर पाई है यहां तक किसानों को 2 साल के धान का बोनस भी नहीं दिया है। अब वह किसानों को लेकर नई-नई बातें को लेकर किसानों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है अब छत्तीसगढ़ के किसान व आम लोग उनकी इन बातों पर नहीं आएंगे।
आपको बता दें कि आज छत्तीसगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी की घोषणा पत्र जारी किया है। इस घोषणा पत्र का नाम मोदी की गांरटी दिया गया है। साथ ही ‘भाजपा ने बनाया..भाजपा ही सवारेंगी का टैग लाइन दिया है। भाजपा के इस घोषणा पत्र में सभी वर्गों को साधने का प्रयास किया है। किसानों से लेकर महिलाओं और युवाओं के लिए कई बड़े ऐलान किए है।