दुर्ग: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पूर्व के मामलों में हो रही केंद्रीय जांच एजेंसियो की कार्रवाई से सियासी तपिस बढ़ गई है। बात करें महादेव सट्टा एप्प जैसे बहुचर्चित मामले कि तो इस पर ईडी की एक और कार्रवाई सामने आई हैं। मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पुलिस विभाग एक आरक्षक को हिरासत में लिया है। स्टील सिटी भिलाई में हुई इस कार्रवाई के जद में आने वाले आरक्षक का नाम भीम यादव बतया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक़ आरक्षक भीम यादव का नाम महादेव सट्टा मामले से जुड़े चार्चशीट में भी शामिल है। आरोप यह भी है कि यह आरक्षक दुबई में आयोजित हुए सक्सेस पार्टी में भी शामिल हुआ था। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने फ़िलहाल उसे रायपुर के न्यायलय में पेश करते हुए सात दिवस की अभिरक्षा की मांग की है।