मुंबई: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के घर शहनाइयों की गूंज शुरू हो गई है। जी हां आमिर खान की बेटी Ira Khan की प्री वेडिंग फंक्शन की आज से शुरूआत हो चुकी है। बता दें कि Ira Khan अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ शादी करने जा रही है। बीते दिन नूपुर और Ira Khan के वेडिंग फंक्शन की शुरुआत केलवन सेरेमनी से हुई और दोनों अगले साल शादी के बंधन में बंधेगें। । इस दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
Ira Khan Marriage Date Ira Khan ने लंबे समय तक नूपुर शिखरे को डेट करने के बाद फाइनली उनसे शादी का फैसला कर लिया है। दोनों ने इस साल की शुरुआत में सगाई की थी। दोनों की सगाई काफी चर्चा में रही थी। ऐसे में अब शादी से पहले उनकी प्री फंक्शन की शुरुआत हो चुकी है। प्री फंक्शन की तस्वीरें Ira Khan ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि होने वाली दुल्हन Ira Khan और दूल्हे राजा नूपुर दोनों ही महाराष्ट्रियन गेटअप में नजर आ रहे हैं। उनका ये फंक्शन भी महाराष्ट्रियन रीति रिवाज से पूरा किया गया है। इस फंक्शन में नूपुर की फैमिली के साथ Ira Khan की मां रीना दत्ता भी मौजूद थीं। इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
बता दें कि आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी Ira Khan अगले साल शादी के बंधन में बंधने वाली है। बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक Ira Khan खान मंगेतर नूपुर शिखरे के साथ 3 जनवरी, 2024 को कोर्ट मैरिज करने वाली हैं। इसके बाद दोनों की ग्रांड शादी के सभी फंक्शन राजस्थान के उदयपुर में होंगे। नूपुर और Ira Khan की शादी के फंक्शन उदयपुर में करीब तीन दिनों तक चलेंगे। इस शादी में वर-वधू के परिवार वालों के अलावा कुछ खास दोस्त शामिल होंगे। वहीं, रिपोर्ट की मानें तो इस शादी में बॉलीवुड सितारे शामिल नहीं होंगे।