Home छत्तीसगढ़ प्रदेशवासियों के लिए पीएम मोदी का बड़ा ऐलान , आयुष्मान योजना के...

प्रदेशवासियों के लिए पीएम मोदी का बड़ा ऐलान , आयुष्मान योजना के तहत देश के हर कोने में मिलेगा 10 लाख तक का मुफ्त इलाज

12
0

दुर्ग :   छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होना है। जिसकी तैयारियों में सभी राजनीतिक पार्टियां जुटी हुई है। इसी कड़ी में आज पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के  दौरे पर  दुर्ग जिले आ्रए हुए हैं। जहां वे सभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ को भाजपा ने बनाया और छत्तीसगढ़ को भाजपा ही सवारेंगी।

केंद्र सरकार की योजनाओं की दी जानकारी

बता दें कि कल भाजपा के केंद्रीय गृह मंत्री ने मोदी की गारंटी नाम से घोषणा पत्र जारी किया था जिसमें युवाओँ और किसानों, धान खरीदी जैसी सभी के लिए बहुत सी योजनाएं शामिल थी। जिसमें से एक आयुष्मान योजना। इसके साथ ही पीएम मोदी ने केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मोदी का गारंटी कार्ड हिन्दुस्तान के किसी भी कोने में भूखा सोने नहीं देगा।

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र के आगे कांग्रेस का झूठ का पुलिंदा भी है। कांग्रेस की प्राथमिकता भ्रष्टाचार से अपनी तिजोरियां भराना। कांग्रेस की प्राथमिकता है अपने नेताओं के चहेतो को नौकरियां बाटना। आपके बच्चों को नौकरियों से बाहर करना। पीएसी घोटाले में कांग्रेस ने यहीं तो किया।

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने आपके बच्चों को बाहर कर दिया और अपने बच्चों को भर्ती किया। आप यहां सरकारी दफ्तरों में जाते हैं तो एक ही बात बोलता है 30 टका कका आपका काम पक्का। कांग्रेस की हर घोषणा में 30 टके का खेल पक्का है। पीएम मोदी ने जनता से कहा कि मझपर भरोसा करो, 3 दिसंबर को आपको मुक्ति मिल जाएगी, क्योंकि भाजपा की सरकार बन रही है। उन्होंने आगे कहा कि गरीबों की चिंता करना मैं अपना धर्म मानता हूं।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि मोदी की गारंटी कार्ड हिंन्दुस्तान के किसी भी कोने में भूखा सोने नहीं देगा। आयुष्मान योजना के तहत देश के हर कोने में 10 लाख तक का इलाज मुफ्त होगा। प्रदेश सरकार ने 100 से अधिक जन औषधि केंद्र की ताला लगा दिया है। कांग्रेस OBC को गाली देना बन्द करना चाहिए, साहू समाज को गाली दे रहे, मुझे गाली देते है। हिंसा पर लगाम लगाने का काम केवल भाजपा ही सकती है। जनता से मोदी का संदेश घर घर पहुंचाने की अपील की। पीएम मोदी ने मुफ्त राशन योजना को अगले 5 साल के लिए बढ़ाने की घोषणा भी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये वादा चुनावी नहीं, बल्कि मोदी की गारंटी है। 30 टका से छत्तीसगढ़ की जनता छुटकारा चाहती है।