Home छत्तीसगढ़ समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार में जुटी ये उम्मीदवार, कांग्रेस के घोषणा...

समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार में जुटी ये उम्मीदवार, कांग्रेस के घोषणा पत्र के माध्यम से लगी मतदाताओं को रिझाने

9
0

डोंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार विधायक बनने अनिला भेड़िया जोर शोर से अपने समर्थकों के साथ प्रचार में जुटी हुई है। प्रचार के दौरान ग्रामीण इलाको में ग्रामीणों का उन्हें बेहतर सपोर्ट मिल रहा है। कांग्रेस की घोषण पत्र को सामने रख लोगो कों अपने पक्ष में करने का प्रयास किया जा रहा।

जोरो से कर रही चुनाव प्रचार

बता दें कि बालोद जिला के डौण्डीलोहारा विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार अब जोरशोर से शुरू हो गया है। इस क्षेत्र मे कांग्रेस प्रत्याशी अनिला भेड़िया तीसरी बार विधायक बनने गांव-गांव में जाकर जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुट गई है। ग्रामीण से लगातार सीधे जनसम्पर्क कर रही है। प्रचार के दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार की विभिन्न योजनाओं व क्षेत्र में अपने द्वारा किए गए कार्यो को ग्रामीणों के सामने रखते हुए उन्हें फिर एक बार अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रही है।

यही नहीं कांग्रेस के घोषणा पत्र के बदौलत मतदाताओं को रिझाने में भी लगी हुई है। अनिला भेड़िया चुंकि पिछले दो कार्यकाल से इस क्षेत्र की विधायक है ऐसे मे उनके पक्ष को मजबूती से देखा जा रहा है।