Home छत्तीसगढ़ पहले चरण के मतदान के दिन JCCJ को बड़ा झटका, हजारों कार्यकर्ताओं...

पहले चरण के मतदान के दिन JCCJ को बड़ा झटका, हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस में शामिल हुआ ये बड़ा नेता

11
0

लोरमी :  लोरमी के JCCJ विधानसभा प्रभारी मनीष त्रिपाठी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। उन्होंने करीब 5 हजार कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस में शामिल हुए हैं। मनीष त्रिपाठी को CM भूपेश बघेल ने कांग्रेस की सदस्यता दिलाई है। मनीष त्रिपाठी लोरमी नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज लोरमी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित किया। लोरमी के गोंडखाम्ही गांव में सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस प्रत्याशी थानेश्वर साहू के पक्ष में प्रचार किया। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस शासन काल की उपलब्धियां को बताया साथ ही घोषणा पत्र में शामिल वादों को सरकार बनने पर पूरा करने की बात कही । पत्रकारों से बातचीत में सीएम ने कहा कि पहले चरण के 20 सीटों में से अधिकांश सीटों पर कांग्रेस को जीत मिलेगी। वहीं सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि उन्हें ऐसी जानकारी मिल रही है कि डॉक्टर रमन सिंह अपने विधानसभा सीट से पिछड़ रहे हैं।