Home छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग की अभिनव पहल , पहली बार घरों में हुआ मतदान,...

निर्वाचन आयोग की अभिनव पहल , पहली बार घरों में हुआ मतदान, बुजुर्गों और दिव्यांगों को मिली विशेष सुविधा

8
0

17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के होने वाले मतदान को लेकर एमसीबी जिले के अस्सी वर्ष एवं उससे अधिक उम्र के मतदाताओें और चालीस प्रतिशत या उससे अधिक के दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोस्ट बैलेट का मतदान मतदाताओं के घर पहुंचकर कराया गया। लोकतंत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा इस प्रकार की अभिनव पहल पहली बार की गई है जिससे कोई भी व्यक्ति अपने मताधिकार के अधिकार से वंचित न हो साथ ही मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके।

 दिव्यांगों को दी गई पोस्टल बैलेट की सुविधा

इसके लिए निर्वाचन टीम द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के घर पर ही पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराया गया जो कल तक चलेगा। इस तरह की पहल से इन मतदाताओं के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है।  मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक मनेन्द्रगढ़ में पच्चासी और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक दो भरतपुर सोनहत में इक्यासी मतदाता होम वोटिंग के तहत मत दे सकेंगे।

इसके लिए मतदान केंद्र की तरह सेक्टर ऑफिसर पीठासीन अधिकारी सहित अन्य सदस्यों की टीम बनाई गयी है। पूरे जिले में चौदह टीम बनाई गयी है जो होम वोटिंग के कार्य में लगी है। पहली बार इस तरह से हो रहे मतदान का जायजा लिया हमारे संवाददाता सतीश गुप्ता ने और मतदाताओं परिजनों व कलेक्टर से बात की।