Home छत्तीसगढ़ शख्स का गला रेतकर मौके से फरार हुआ बदमाश, जांच में जुटी...

शख्स का गला रेतकर मौके से फरार हुआ बदमाश, जांच में जुटी पुलिस…

9
0

कवर्धा :  कवर्धा से चाकूबाजी की एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां कवर्धा में झंडा चौक से सटे इलाके में चाकूबाजी की घटना में एक युवक घायल हो गया, जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि यह मामला सिटी कोतवाली थाने का है।

बता दें​ कि सिटी कोतवाली कवर्धा अंतर्गत झंडा चौंक में बीतीरात चाकूबाजी की घटना से माहौल गरमा गया। मिली जानकारी के मुताबिक संदीप साहू, लक्ष्मी पंडाल के पास खड़ा था। इसी दौरान एक अज्ञात युवक ने संदीप का चाकू से गला रेतकर मौके से फरार हो गया, जिसके बाद संदीप को लहूलुहान हालात में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जहाँ उनका इलाज जारी है। वहीं घटना के बाद आक्रोशित मोहल्लेवासी इकट्ठा हो गए और आरोपी के खिलाफ कारवाई की मांग पर अड़े रहे। फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।