रायगढ़: भारतीय जनता अधिकृत पार्टी के खिलाफ काम करने और चुनावी ताल ठोंकने वालों के खिलाफ पार्टी ने अब कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। समझाइस के बावजूद नामांकन वापिस नहीं लेने वाले ऐसे नेताओं के खिलाफ निष्कासन की कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में पार्टी ने रायगढ़ में बड़ी कार्रवाई की है। यहाँ के अधिकृत प्रत्याशी ओपी चौधरी के खिलाफ चुनावी ताल ठोंक रही बागी नेत्री गोपिका गुप्ता को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। वही उनके समर्थन में उतरे पति प्रमोद गुप्ता को भी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव की तरफ से हुई इस कार्रवाई से पार्टी के दुसरे बागियों के भीतर हड़कंप मचा हुआ है।
कुछ दिनों पहले गोपिका गुप्ता ने एक प्रेसवार्ता में मीडिया के सवालों का जवाब दिया था। उन्होंने अपनी सफाई में कहा था कि उन्होंने भाजपा से बगावत नहीं की है। वह आज भी भाजपा का सम्मान करती हैं. चुनाव जीतकर वह पार्टी में वापिस लौट जाएंगी। अपने जिला पंचायत चुनाव की जीत का उदारण देते उन्होंने कहा कि जिले की 25 जिला पंचायत सीटों में से 24 पर भाजपा ने अपने उम्मीदवार घोषित किए थे पर मेरी सीट से मैंने निर्दलयी चुनाव जीता था और आज मैं भाजपा में हूं।
रायगढ़ सीट पर इस बार 38 दावेदारों ने अपना नामांकन दाखिल किया था जिसमे से 36 नाम निर्देशन पत्र स्वीकार किये गये थे। दो के नामांकन निरस्त हुए थे तो वही 4 ने अपने नाम वापस ले लिए थे। फिलहाल यहाँ लड़ाई सीधे तौर पर भाजपा के ओपी चौधरी और कांग्रेस के प्रकाश नायक के बीच ही है। हालांकि जेसीसी ने भी यहाँ से अपना उम्मीदवार उतारा है।
देखें रायगढ़ सीट पर प्रत्याशियों के नाम…
- ओपी चौधरी – भाजपा
- प्रकाश शक्रजीत नायक – कांग्रेस
- नारायण दास – निर्दलीय
- संतोष साहू – निर्दलीय
- राधेश्याम शर्मा – निर्दलीय
- भवानी सिंह सिदार – हमर राज पार्टी
- कांति साहू – आजाद जनता पार्टी
- अशोक गार्डिया – निर्दलीय
- भुवन लाल – छग समाज पार्टी
- गुरुवारी जीनत परवीन – निर्दलीय
- सुदेन्द्र सिदार – निर्दलीय
- इबरार अहमद – निर्दलीय
- सुनील मिंज – जोहार छग पार्टी
- शंकर लाल अग्रवाल – निर्दलीय
- गोपाल बापोड़िया – आम आदमी पार्टी
- मधु बाई – जकाँछ
- बृजमोहन अग्रवाल – निर्दलीय
- पुष्पलता टंडन – बसपा
- गोपिका गुप्ता – निर्दलीय
- नजीर अहमद – समाजवादी पार्टी