Home छत्तीसगढ़ कृष्णकांत चंद्रा के लिए वोट मांगने जैजैपुर पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

कृष्णकांत चंद्रा के लिए वोट मांगने जैजैपुर पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

8
0

 

सक्ति  : महिला बाल विकास विभाग के केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी दिनांक 14 नवंबर के दोपहर को जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत जैजैपुर पहुंची और दशहरा मैदान में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। श्रीमती स्मृति ईरानी ने अपने संबोधन में भाजपा के तमाम विकास कार्यों, जनहित के कार्यों को लोगों को बताया और भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की अपील किया।उन्होंने कहा कि जिस समय देशवासी कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से अपनी जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे, लाखों गरीब किसान मजदूर कोरोना की चपेट में आकर मारते जा रहे थे तो कोई खाने का मोहताज हो गए थे। उसे समय कांग्रेस ने अपने हाथ खड़े कर दिए थे उन्होंने मोदी को यहां तक कह दिया था कि इसका कोई इलाज नहीं है इसका दवाई अन्य देशों से मगाई जाएगी लेकिन हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश में ही वैक्सीन बनवाएं और सभी देशवासियों को निशुल्क वैक्सीन लगवाएं भी इसके अलावा जब देश में लॉकडाउन हुआ था तब सारे गरीबों को निशुल्क चावल दिया और विगत ढाई सालों से देते भी आ रहे हैं, इस तरफ भाजपा के नरेंद्र मोदी की सरकार गरीबों की जन बचाने का काम किया है। एक और जहां एक और जहां भारतीय जनता पार्टी के मोदी जी देश के जनता को बचाने में लगे थे वहीं दूसरी और कांग्रेस पार्टी कोरोना जैसी स्थिति में अपने हाथ खड़े कर दिए थे। वे चाहते थे कि देश के गरीब लोग मारे ताकि उसका जिम्मा नरेंद्र मोदी की ऊपर डालकर वे अपनी राजनीतिक रोटी सीख सके। आगे क्षेत्र वासियों से अपील की की देश की जनता की रक्षा करने वाले देश के हित करने वाले भारतीय जनता पार्टी को 17 नवंबर को वोट देकर वोट देने की अपील किया।

भाजपा का घोषणा पत्र कांग्रेस की तरह लुभावने वाला नहीं, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की है गारंटी – स्मृति ईरानी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है कि इस बार प्रदेश में भाजपा सरकार बनने पर सभी महिलाओं को हर माह एक एक हजार रुपए दिया जाएगा। प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 3100 रुपए समर्थन मूल्य में खरीदा जाएगा। 18 लाख गरीब परिवारों को पक्का मकान दिया जाएगा। भूमिहीन मजदूरों को ₹10000 दिया जाएगा । 1 लाख सरकारी नौकरी दी जाएगी। बेरोजगार युवकों को व्यापार उद्योग स्थापित करने के लिए  यदि वे लोन लेते है तो 50% सब्सिडी दी जाएगी यानिके कोई 50 लाख का लोन लेता है तो उसे 25 लाख छोड़ दिया जाएगा। उहोंने कहा कियह सारी घोषणा केवल घोषणा मात्र ही नहीं है, बल्कि नरेंद्र मोदी जी की गारंटी है ।

कांग्रेस पार्टी है कौरवो की पार्टी।
स्मृति ईरानी ने अपने संबोधन में कहां की कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव प्रचार में स्वयं कहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी पांडव है। इसका मतलब साफ हैं कि कांग्रेस पार्टी कौरव है और आप सभी भली भांति जानते हैं कि कौरव और पांडाओ के बीच हुए युद्ध में पांडाओं की जीत हुए थी। इस तरह देश में भी भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी।