कवर्धा : छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान को केवल कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं। आज शाम पांच बजे के बाद से प्रचार-प्रसार में रोक लग जाएगी। वहीं, आज प्रचार के अंतिम दिन में प्रदेश में कई दिग्गज नेताओं का जमावड़ा देखने को भी मिलेगा। इसी बीच BJP के 5 कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है।
दरअसल, पहले चरण के मतदान से पहले 4 नवंबर को प्रचार के दौरान इन पांचों बीजेपी कार्यकर्ताओं पर उपद्रव करने का आरोप है। इन कार्यकर्ताओं में तेजू जैन, दिलीप नायक, काशी उईके, अजय शर्मा और बरसाती वर्मा पर मामला दर्ज किया गया है। इन पांचों कार्यकर्ताओं पर न सिर्फ प्रचार के दौरान उपद्रव करने बल्कि कार रोककर आपत्तिजनक नारेबाजी करने का भी आरोप है। वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तरेगांव थाना क्षेत्र में FIR किया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण की 20 सीटों पर मतदान 7 नवंबर को हो चुके हैं। वहीं, अब दूसरे चरण का मतदान बचे हुए 70 सीटों पर 17 नवंबर को होने है। 70 विधानसभाओं में से केवल बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 9 मतदान केदो में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। बाकी सभी विधानसभा क्षेत्र में सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक मतदान होना है।