सीतापुर। आज मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र का महापर्व है। दोनों राज्यों में 300 विधानसभा सीटों पर मतदान है। एमपी की 230 और छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर आज प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी हुई है। वहीं अब इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है। छत्तीसगढ़ में आज दूसरे चरण की 70 सीटों पर मतदान होना है। बता दें कि 70 विधानसभा सीटों में कुल 958 अभ्यर्थी मैदान में उतरे हैं, जिनमें एक एक तृतीय लिंग प्रत्याशी भी शामिल है।
सीतापुर विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो कांग्रेस प्रत्याशी अमरजीत भगत ने अपने परिवार के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं मतदान के बाद मीडिया में कहा कि जीत को लेकर हम अस्वस्थ हैं, आम लोग भी कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।