Home छत्तीसगढ़ अज्ञात बदमाशों ने तोड़ी हनुमान जी की मूर्ति, मामले में बजरंग दल...

अज्ञात बदमाशों ने तोड़ी हनुमान जी की मूर्ति, मामले में बजरंग दल के सदस्यों ने FIR कराया दर्ज

9
0

जांजगीर-चाम्पा: जांजगीर-चाम्पा के अकलतरा थाना क्षेत्र के पोड़ीदल्हा गांव के पहाड़ में विराजित हनुमान जी की मूर्ति को बदमाशों ने तोड़ दिया है।घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गएऔर कार्रवाई की मांग करने लगे। इस पूरे मामले में अकलतरा पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है और उनकी तफ्तीश में जुटी गई है।

दरअसल 15 जुलाई को पोड़ीदल्हा के पहाड़ में बजरंग दल द्वारा पूजा-अर्चना के बाद हनुमान जी की मूर्ति विराजित की गई थी। इस मूर्ति में बदमाशों के द्वारा तोड़फोड़ की गई है। जिसे लेकर लोगों का गुस्सा फूटा और बजरंग दल के सदस्यों ने थाना पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई है। जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 295  A , 427 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच कर रही है।