Home छत्तीसगढ़ चुनाव मतगणना को लेकर चुनाव आयोग हुआ सख्त, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा...

चुनाव मतगणना को लेकर चुनाव आयोग हुआ सख्त, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में लगाए जवान

12
0

बीजापुर :  प्रदेश विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान हुआ था। मतदान के बाद से ही सभी को मतगणना का इंतजार है। प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के बाद 3 दिसंबर को मतगणना होनी है। इसका मतलब है कि 3 दिसंबर को ये पता चल जाएगा कि प्रदेश में किसकी सरकार बनने वाली हैं।

 बीजापुर में मतगणना को लेकर चुनाव आयोग सख्त नजर आ रहा है। चुनाव आयोग ने सुरक्षा के मद्देनजर स्ट्रांग रूम के बाहर केन्द्रीय रिजर्व बल के जवानों को तैनात किया गया है। चुनाव आयोग ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में तीन लेयर में जवानों को तैनात किया है। इस दौरान बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश स्ट्रांग रूम में पूरी तरह से निषेध रहेगा। स्ट्रांग के बाहर केवल बीजेपी और कांग्रेस के आदेशित पदाधिकारी भी अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। स्ट्रांग रूम के बाहर 3 शिफ्टिंग में लोग ड्यूटी कर रहे हैं।