Home छत्तीसगढ़ पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर लगाया पक्षपात का...

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर लगाया पक्षपात का आरोप, प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने का किया दावा

9
0

रायपुर :  छ्त्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के मतदान 17 नवंबर को पूरे हो चुके हैं और अब सभी को 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना का इंतजार है। जिसे लेकर नेता, मंत्री,किसान और आम आदमी तक सभी को 3 दिसंबर को होने वाले नतीजे का बेसबरी से इंतजार है कि इस बार किसकी सरकार बनेगी। वहीं इस नतीजे के बाद ही प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। बता दें कि मतगणना को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी लगातार जारी है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के नेता एक दूसरे की सरकार और योजनाओं को लेकर तंज कर रहे हैं तो वहीं कुछ घोषणा पत्रों के माध्यम से जनता को रिझाने में लगे हुए हैं।

विकास किया बाधित

वहीं आज छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर पक्षपात का आरोप लगाया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर कहा है कि पिछले 5 साल से कांग्रेस की सरकार में राजनांदगांव के साथ पक्षपात हुआ है और राजनांदगांव से विभिन्न शासकीय कार्यालयों को हटाकर जिले के विकास को बाधित किया गया है। उन्होंने कहा कि अब आचार संहिता के दौरान महुआ फूल प्रसंस्करण इकाई को राजनांदगांव से पाटन ले जाया जा रहा है जो एक बार फिर राजनांदगांव के साथ हो रहे पक्षपात का प्रमाण बनकर खड़ा है।

रमन सिंह ने भाजपा की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि अब बस 3 दिसंबर का इंतज़ार है। बहुत जल्द प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही राजनांदगांव समेत पूरे प्रदेश के रुके विकास को एक बार फिर गति मिलेगी। तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस भी लगातार ये दावा कर रही है कि इस बार छ्त्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनेगी। फिलहाल इस बात का फैसला तो 3 दिसंबर को होने वाले मतगणना के बाद ही पता चलेगा की इस बार किसकी होगी शह और किसकी होगी मात।