रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होने वाले T20 मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में भारी उत्साह है। लेकिन टिकट के दाम सुनकर ही क्रिकेटप्रेमी स्टेडियम में जाकर मैच देखने के बजाए टीवी पर लुत्फ उठाने की सोच रहे हैं। लेकिन इस बीच क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने टिकट के दाम में कटौती है।
मिली जानकारी के अनुसार CSCS 3500 रुपए वाले टिकट के दाम को 2000 रुपए कर दिया है। हालांकि CSCS इस फैसले से क्रिकेट प्रेमियों को थोड़ी खुशी होगी, लेकिन ये जानकर नाराजगी होगी कि 2000 रुपए दाम किए जाने के बाद भी टिकट नहीं मिल रहे हैं। अब देखना होगा कि दाम कम करने के बाद टिकट वितरण को CSCS कैसे मैनेज करती है।
टिकटों की दरों की बात की जाए तो जनवरी 2023 में रायपुर के इसी मैदान में मैच हुआ था। वो मुकाबला वनडे का था। वनडे मैच न्यूजीलैंड के साथ था औऱ वो मैच तो रायपुर के लिए ऐतिहासिक था। क्योंकि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायुपर में वो पहला इंटरनेशनल मैच था। उस समय फैंस बहुत मैच को लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटेड थे।
गौरतलब है T20 मैच का ये मुकाबला 1 दिसंबर को नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर भारत ने बढ़त बना ली है और दूसरा मैच आज तिरुअनंतपुरम में खेला जाएगा। सीरीज का अगला मुकाबला रायपुर में खेला जाएगा।